लुधियाना. लुधियाना में एक महिला के साथ झपटमारी की वारदात सामने आई है। यह एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सका है कि महिला कहीं जा रही थी। गली में चलते-चलते अचानक पीछे से लाल टी-शर्ट पहने एक बाइक सवार आया। उसने महिला के कंधे पर टंगे बैग पर हाथ डाला। बाइक की स्पीड ज्यादा होने के कारण महिला सीधे मुंह के बल गिरी, इससे पहले कि वह संभल पाती बदमाश बैग लेकर चंपत हो गया।