सेमीफाइनल से बाहर हुई टीम इंडिया की हार की 11 वजहें

2019-07-11 7,420

भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रन से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। मंगलवार को बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा था। बुधवार को न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 211-5 से आगे खेलना शुरू किया और 239 रन बना लिए। लगा कि भारत की मजबूत बैटिंग लाइन लक्ष्य हासिल कर लेगी। लेकिन, इससे पहले कोई कुछ समझ पाता भारत का स्कोर 3.1 ओवर में 5 रन पर 3 विकेट था। रोहित, विराट और राहुल 1-1 रन बनाकर पवेलियन में थे। 30.3 ओवर में स्कोर 92-6 हो गया। यहां से जडेजा और धोनी ने मैच पलटा और 104 गेंद पर 116 रन की साझेदारी की। लेकिन, फिर जडेजा के कैचआउट और धोनी के रनआउट होते ही वर्ल्ड कप की उम्मीद भी खत्म हो गई। टीम इंडिया 49.3 ओवर में 221 रन पर ऑलआउट हो गई।

 

Videos similaires