आगरा में दो सांडों की लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ है. दोनों सांड बीच सड़क पर काफी देर तक लड़ते रहे. पूरा मामला थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के टेड़ी बगिया हाथरस रोड का है. बीच सड़क पर करीब आधे घण्टे तक दोनों सांड लड़ते रहे. दोनों साड़ों की चपेट में आने से कई वाहन बाल बाल बच गए. स्थानीय लोगों ने ईंट फेंक कर किसी तरह से लड़ रहे सांडों को अलग किया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से दोनों सांड बीच सड़क पर लड़ रहे हैं.