अर्जुन पटियाला का लव सॉन्ग सचिया मोहब्बतां
2019-07-11
33
बॉलीवुड डेस्क. दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पटियाला का रोमांटिक लव सॉन्ग सचिया मोहब्बतां रिलीज हो गया है। इस गाने को सचेत टंडन ने आवाज दी है। रोम-कॉम फिल्म में वरुण शर्मा भी नजर आएंगे। अर्जुन पटियाला 26 जुलाई को रिलीज हो रही है।