नासिक. महाराष्ट्र के नासिक जिले में पिछले शनिवार से जमकर बारिश हो रही है। गुरुवार को भी बारिश का जारी है। बीते दिन दिनों में यहां 375 मिलीमीटर यानी करीब 15 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। लगातार बारिश के चलते जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। बुधवार को भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग में से एक त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पानी भर गया था।