Gear up: देखें हुंडई इलेक्ट्रिक कोना का हिन्दी रिव्यू

2019-07-11 1

भारत में हुंडई ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार कोना को पेश कर दिया है। जोफुल चार्ज पर 452 किलोमीटरचलती है और97 सेकंड में 100 किमीप्रतिघंटाकी गतिपकड़ लेती है। इस कारमें17 इंच वाला एकअलगतरहएलॉय व्हील दिया गया है जिसकाइलेक्ट्रिक मोटर 136 पीएस की शक्ति व 395 एनएम का टॉर्क देता है।25 लाख 30 हजार रुपये कीमत में लॉन्‍च हुई कोना11 शहरों के 15 डीलरशिप पर मिलेगी।