इटावा का देव हंटर सिंड्रोम से पीड़ित

2019-07-10 143

इटावा. दुनिया की दुर्लभ बीमारियों में से एक हंटर सिंड्रोम से इटावा के सरैया गांव का छह वर्षीय देव जूझ रहा है। दो लाख बच्चों में से किसी एक को होने वाली इस बीमारी से पीड़ित देव उत्तरप्रदेश एकमात्र मरीज है। दो साल पहले दिल्ली एम्स ने देव की इस बीमारी की पुष्टि की है। सिर्फ लड़कों में होने वाली इस बीमारी का इलाज भारत में संभव नहीं है। देव के इलाज में 1.90 करोड़ का खर्च आना है। परिवार अपनी जमीनें बेचकर 70 लाख रुपए खर्च कर चुका है। सरकार से मदद मांगने पर सिर्फ 5 लाख रुपए ही मिले है।