जब शराब पीकर समुद्र में जा पहुंचे थे इंग्लैंड के खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ

2019-07-10 7,117

कैमरा, क्रिकेट और किस्से में आज ऐसी घटना का जिक्र करेंगे जिसकी वजह से इंग्लैंड टीम को शर्मसार होना पड़ा था। बात है वर्ल्ड कप 2007 की। 





इंग्लैंड पहला मैच हार चुकी थी। साल 2005 के एशेज के हीरो इंग्लैंड के खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ हार से काफी परेशान थे। कमरे में बैठे फ्लिंटॉफ ने सोचा थोड़ा घूमकर आते हैं, और निकल पड़े बाहर। सेंट लुसिया में समुद्र के किनारे चले गए। शराब के नशे में चूर फ्लिंटॉफ समझ नहीं पा रहे थे कि वे अपना कंट्रोल खो चुके हैं। अब होटल पहुंचने के लिए उन्हें बीच क्रॉस करना था, तभी उन्हें लगा सामने एक बड़ी सी नाव में इंग्लैंड के ऑल राउंडर रहे इयान बॉथम शराब पी रहे हैं। बस यही सोचकर वो चल पड़े आगे। जब कोई नांव नहीं मिली तो एक पैडल नांव उठाई और बढ़ने लगे आगे। नशे में चूर फ्लिंटॉफ नांव संभाल नहीं पाए और पानी में गिर गए। जब नींद खुली तो वे होटल के कामरें में थे। कपड़े गीले थे और पैरों में रेत लगी हुई थी। कुछ देर में दरवाजा नॉक हुआ और टीम कोच डंकन फ्लेचर सामने थे। फ्लेचर ने फ्लिंटॉफ से कहा, “मेरे कमरे में आओ अभी.” कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई और फ्लिंटॉफ ने माफी मांगते हुए सारा वाकया बताया।