मॉनसून की पहली बारिश के कारण दरभंगा का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल DMCH पूरी तरह झील में तबदील हो गया है. सड़कों पर दौड़ने वाली एम्बुलेंस नाव की तरह पानी में खड़ी है और अस्पताल के चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. फिलहाल अच्छी बात यह की पानी अभी किसी वार्ड के अंदर नहीं पंहुचा है. अस्पताल परिसर में लगभग घुटनों तक पानी भर जाने के कारण डॉक्टर और मरीज के साथ उनके परिजनों को आने जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पानी से सांप बिच्छु का खतड़ा अलग बना हुआ है. DMCH अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर राज रंजन प्रसाद की माने तो ज्यादा समय के लिए अगर अस्पताल में पानी भरा रहा तो कई तरह की बीमारी फैल सकती है.