Central Finance Ministry has banned the entry of media personnel in North Block. In this regard, the office of Finance Minister Nirmala Sitharaman has issued clarification. On behalf of the Finance Minister, it was said that a process has been fixed in connection with the admission. It was also said that there is no restriction on entry of media persons
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नॉर्थ ब्लॉक में मीडियाकर्मियों की एंट्री पर रोक लगा दी है । इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने स्पष्टीकरण जारी किया है । वित्त मंत्री की ओर से कहा गया कि प्रवेश के संबंध में एक प्रक्रिया तय की गई है । यह भी कहा गया कि मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है
#NirmalaSitharaman #FinanceMinistry