दंतेवाड़ा. युवाओं को नक्सलियों की हकीकत बताने के लिए दंतेवाड़ा पुलिस एक शॉर्ट फिल्म बना रही है। इस फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर और गीतकार दंतेवाड़ा में ही पदस्थ एएसपी सूरज सिंह परिहार हैं। कलाकार भी पुलिस के ही 100 जवान और सरेंडर कर चुके नक्सली हैं। फिल्म का नाम 'नई सुबह का सूरज' रखा गया है।