बचपन की मासूमियत से भरी है फिल्म बाबा

2019-07-09 815

बॉलीवुड डेस्क. संजय दत्त प्रोडक्शन में बनी मराठी फिल्म बाबा का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में दीपक डोबरियाल, नंदिता पाटकर नजर आ रही हैं। टीजर की शुरुआत एक मूक-बधिर बच्चे से होती है, जो इशारों में बात करता है। इसी बच्चे की मासूम इच्छाओं को पूरा करने के लिए उसके बाबा की जद्दोजहद दिखाई गई है। फिल्म बाबा 2 अगस्त को रिलीज होगी।