कोटा में रैली के दौरान मंच गिरा, बाल-बाल बचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, VIDEO वायरल

2019-07-09 2

stage-dropped-during-lok-sabha-speaker-om-birla-in-kota


कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में रैली के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हादसे का शिकार होते होते बाल बाल बच गए। रैली के दौरान मंच टूट गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

दरअसल, कोटा सांसद मोदी सरकार-2 में लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद 6 जुलाई 2019 को पहली बार कोटा पहुंचे थे। लोकसभा अध्यक्ष बनकर कोटा आने पर ​बिरला का भव्य स्वागत किया गया। उनकी रैली कोटा के रामपुरा पहुंची तो वहां भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों ने उनके स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कुछ कार्यकर्ता एक मंच पर खडे़ थे। तभी मंच का संतुलन बिगड़ गया। सभी नीचे गिर गए, उनमें बिरला भी शामिल थे। घटना के बाद कई लोग वहां पर कार्यक्रम का वीडियो बना रहे थे, जिनसे किसी व्यक्ति के मोबाइल में यह हादसा भी कैद हो गया। वहीं, घटना के बाद मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने बिरला को भीड़ से बाहर निकाला। हालांकि इस हादसे में ओम बिरला को चोटें नहीं लगी।

Videos similaires