नदी से भटककर आबादी में पहुंचा विशालकाय मगरमच्छ

2019-07-09 182

मिर्जापुर. अदवा नदी से भटककर विशालकाय मगरमच्छ सोमवार रात हलिया थाना इलाके के दो गांवों में आबादी में आ गए। लोगों की नजर जब मगरमच्छ पर पड़ी तो इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने दोनों को ग्रामीणों की मदद रेस्क्यू कर अदवा नदी में सुरक्षित छुड़वा दिया है।