Two children died after wall collapse
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पूजा ग्लास फेक्ट्री की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए और फेक्ट्री के मालिक के खिलाफ जमकर हंगामा किया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर गुस्साए लोगों को शांत करवाया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।