सामने एक सपना और बीच में एक चुनौती. टीम इंडिया आज इसी मुकाम पर खड़ी है. एक तरफ वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट है तो उसकी राह में एक ऐसी टीम है जिसका पलड़ा वर्ल्ड कप में भारी रहा है. मगर विराट सेना के सामने चुनौतियां बस इतनी ही नहीं हैं. तेज गेंदबाजों का मददगार मैदान और लगातार डरा रहा मौसम भी चिंताएं बढ़ाने का ही काम कर रहा है.
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मंगलवार 9 जुलाई को होने वाले इस मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें लगी होंगी. जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, वो क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में रविवार 14 जुलाई को होने वाले फाइनल का टिकट भी बुक करा लेगी.