वर्ल्ड कप विश कार टूर का ये सफर जब धर्मशाला के स्टेडियम में पहुंचा तो चीयर फॉर इंडिया ड्राइव के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सैकड़ों प्रशंसकों ने खुले दिल से हमारा अभिवादन किया। पूरा स्टेडियम कमऑन इंडिया और जय हिंद के नारों से गूंज उठा। यहां से लेकर डलहौजी तक निसान किक्स का हर कोना शुभकामना संदेशमय हो चुका था। इस यात्रा के दूसरे पार्ट की दिलचस्प वीडियोजरूर देखें।