धोनी के लिए मन में अपार सम्‍मान, उन्‍होंने जो किया वह स्‍पेशल है: विराट कोहली

2019-07-08 2,275

क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में इंडिया का सामना पहले सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड से मंगलवार को है. इससे पहले इंडियन कप्‍तान विराट कोहली ने बताया कि कीवी टीम के खिलाफ अनुशासित प्रदर्शन करना होगा. टीम पर हमेशा दबाव और उम्‍मीदें होती हैं. टीम के किसी खिलाड़ी के लिए निजी कीर्तिमान मायने नहीं रखते हैं. उन्‍होंने एमएस धोनी से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया और कहा कि उनके लिए जबरदस्‍त सम्‍मान हैं और वह हमेशा रहेगा.

Videos similaires