मुंबई. शहर में जारी भारी बारिश के बीच नेताओं की राजनीति जारी है। सोमवार को छाता वितरण के एक कार्यक्रम में मीरा-भायंदर की पूर्व मेयर गीता जैन और इलाके की भाजपा पार्षद रुपाली शिंदे आपस में भिड गईं। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से कोई भी केस दर्ज नहीं कराया गया है।