न्यूजीलैंड से मैच से पहले कोहली बोले- हमारी गेंदबाजी सबसे बेहतर

2019-07-08 1,197

खेल डेस्क। न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बोले कोहली, 'हमारी गेंदबाजी बेहतरीन है। 'लो स्कोरिंग गेम में भी हमने अच्छी गेंदबाजी की है। हालांकि न्यू जीलैंड की गेंदबाजी भी अच्छी है।' टीम के मूड पर बोले विराट, 'हर खिलाड़ी रिलेक्स और आत्मविश्वास से भरा है। टूर्नामेंट में टीम कड़ी मेहनत करती है। हमने भी काफी इंटेंस गेम खेले। खुश हैं हम सेमीफाइनल में पहुंच गए है। आगे के अवसर के लिए हम बेहद उत्साहित हैं।'

Videos similaires