जौनपुर: चोरी के आरोप में दलितों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, वीडियो भी बनाया

2019-07-08 4

jaunpur/villagers-beaten-brutally-to-three-youths


जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 3 दलित युवकों की निर्वस्त्र कर पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों युवकों की बेहरमी से पिटाई की जा रही है। दरअसल, इन तीनों युवकों पर यूनियन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी का प्रयास करने के आरोप था। पुलिस अधीक्षक की माने तो चोरी करने की तहरीर प्राप्त हुई है और पिटाई करने का वीडियो भी सामने आया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

जानकारी के अनुसार, मामला जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव का है। यहां यूनियन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र स्थित है। पुलिस की मानें तो शुक्रवार की रात करीब एक बजे बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर इसी थाना क्षेत्र के गभिरन गांव निवासी गोविद, राहुल व सदाबृज उर्फ सुनील पहुंचे और ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़ने लगे। आहट लगने पर नीलेश के रिश्तेदार जग गए तो तीनों बाइक से बरैया की तरफ भागने लगे।

Videos similaires