VIDEO: तेज धार में बह रही थी कार, लोगों ने जान जोखिम में डाल कर बचाया-Car into the river due to rising water level in river, people saved lives by risk in panchkula
2019-07-07 96
हरियाणा के पंचकूला में एक कार नदी के तेज बहाब में बह गई, लेकिन गनीमत रही की जिस समय कार पानी के बहाव में फंसी थी, उस वक्त कार में कोई सवार नहीं था. वहीं स्थानीय लोगों ने अपनी जान पर खेल कर कार को बचाया.