बाराबंकी. अयोध्या में सरयू नदी से जल लेकर लखनऊ जा रहे कांवड़ियों के एक जत्थे पर कुछ असमाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया। मामूली बात पर कहासुनी के बाद असामाजिक तत्वों ने कांवड़ियों के साथ मारपीट की और उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। लोगों ने कांवड़ियों का कांवर भी तोड़ दिए। उनके साथ मारपीट का पूरा लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया। यह पूरी घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन में हुई।