गूगल पे हेल्पलाइन का नंबर सर्च कर किया फोन, बात करने के दौरान ही हो गई हजारों रुपए की ठगी

2019-07-06 68

Udaipur man call on Google Pay Helpline Number then lost RS 74700

उदयपुर। डिजिटल इंडिया में ठग भी हाईटेक हो गए हैं। अब तो ठगी करने वाले एटीएम पिन बदलकर या ओटीपी रुपए ठगने से अनूठा तरीका अपनाने लगे हैं। नया मामला गुगल-पे से रुपए भेजने से जुड़ा है।

आम तौर पर ऑनलाइन रुपए ट्रांजेक्शन में कोई तकनीकी दिक्कत आने पर स्वभाविक रूप से ज्यादातर लोग गूगल पर उस सुविधा से संबंधित टॉल फ्री नम्बर करके अपनी समस्या बताते हैं, मगर यह कॉल कटने के बाद अगर खाता साफ हो जाए तो बात चिंताजनक है।

उदयपुर में हुई 74700 हजार की ऑनलाइन ठगी

ऐसी ही ठगी का एक मामला राजस्थान के उदयपुर में सामने आया है। यहां के विकास जोशी ने अपने एक मित्र को मोबाइल एप्प गुगल पे से एक हजार रुपए ट्रांसफर किए थे, लेकिन उनके मित्र साथ वो ट्रांजेक्शन पूर्ण नहीं हो पाया।

पीड़ित का दावा: कॉल सेंटर पर किया था कॉल

तकनीकी समस्या मानकर विकास ने भी गूगल पर गूगल पे के टॉल फ्री नम्बर सर्च करके कॉल किया। कॉल सेन्टर में करीब 8-10 मिनट की लंबी बातचीत में कई बाते पूछने के बाद जब कॉल कटा। इसी बीच विकास ने अपना मोबाईल देखा तो उसके खाते से अलग-अलग तीन ट्रांजेक्शन के जरिये करीब 74 हजार 700 रुपए उड़ गए। विकास ने इसकी जानकारी बैंक को देने के बाद उदयपुर जिले के सुखेर थाने में अज्ञात के खिलाफ साइबर एक्ट में मामला भी दर्ज करवाया है।

Videos similaires