jaipur/heavy-rain-in-rajasthan-alert-for-these-16-districts
जयपुर। राजस्थान में पिछले चार दिन पहले मानसून दबे पांव दस्तक दे चुका है। पूरे सूबे में जोरदार बारिश हो रही है। मारवाड़, शेखावाटी और हाड़ोती समेत कई जगहों पर बदरा झूमकर बरस रहे हैं। राजस्थान के 33 में से 16 जिलों में मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
अच्छी बारिश के बाद राजस्थान के अधिकांश जिलों में खरीफ की फसलों की बुवाई को दौर भी शुरू हो चुका है। वहीं नदी नाले भी उफान पर हैं। चित्तौडगढ़, झालावाड़, बूंदी, डूंगरपुर, राजसमंद, सीकर, झुंझुनूं, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर आदि जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।