कुछ दिन पहले फिर दोस्त बने डोनल्ड ट्रंप और किम जोंग उन में बढ़ा तनाव, उत्तर कोरिया ने अमरीका पर लगाया प्रतिबंधों के ज़रिए उकसाने का आरोप. अमरीका के ताज़ा प्रतिबंधों से क्यूबा के पर्यटन उद्योग पर पड़ा बुरा असर, ओबामा काल में क़रीब आए दोनों देशों के बीच किस बात से दोबारा बढ़ी दूरियां. कल पेश होगा मोदी सरकार का आम बजट. कम बारिश और कर्ज़ की मार झेलते किसानों को कितनी मिलेगी राहत और कैंसर के कुछ मामलों में धूम्रपान से ज़्यादा बड़ी वजह है मोटापा.