कहते हैं वर्दी के खौफ में अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हें, चोर तो पुलिस की वर्दी देखकर ही भाग खड़े होते हैं लेकिन सागर में एक सांप जब पुलिस के पीछे पड़ा तो पुलिस ऐसे भागी मानो सांप पुलिस हो और पुलिस चोर. दरअसल एसपी बंगला में एक सांप एक्सपर्ट ने सांप पकड़ा और वो हाथ में सांप लेकर जैसे ही पुलिस के पीछे दौड़ा तो देखिए पुलिस सिपाही के ये हाल हुए.