कलयुगी मां को ममता से प्यारी सुंदरता

2019-07-05 10

डिंडोरी. डिंडौरी में एक मां ने अपनी ही नवजात बेटी को दूध पिलाने से मना कर दिया, क्योंकि बच्ची उतनी सुंदर नहीं थी जितना उसकी मां चाहती थी। निर्दयी मां बुखार में तपती नवजात बेटी को उसकी दादी के पास छोड़कर भाग गई। मां का दूध नहीं मिलने से करीब एक महीने की नवजात की तबियत खराब हो गई है। उसकी दादी ने अस्पताल में भर्ती कराया है।