सीढ़ियों पर भी चढ़ जाती है यह सेल्फ बैलेंसिंग व्हील चेयर

2019-07-05 426

गैजेट डेस्क. स्विट्जरलैंड की स्टार्टअप कंपनी ने बनाई सेल्फी बैलेंसिंग व्हील चेयर स्किवो। यह बर्फ, सड़क और सीढ़ियों पर चढ़ने उतरने में सक्षम है। सीढ़ियों पर चढ़ने उतरने के लिए इसमें टैंक की तरह बेल्ट जैसे व्हील्स भी दिए गए हैं। इसमें तीन राइडिंग मोड हैं - सेफ, एलीवेट और ट्रेक मोड जैसी यूजर अपने हिसाब से सेट कर सकता है। इसके मूवमेंट को जॉयस्टिक और बॉडी वेट के जरिए कंट्रोल किया जाता है। यूजर इसकी सीट हाइट भी एडजस्ट कर सकता है।