शहर की लड़की गाने पर थिरके सुनील-रवीना और डायना

2019-07-05 4

बॉलीवुड डेस्क. खानदानी शफाखाना का पहला गाना शहर की लड़की रिलीज हो गया है। इस गाने में डायना पेंटी, बादशाह, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन नजर आ रहे हैं। यह गाना सुनील और रवीना की ही 1999 में आई रक्षक के गाने शहर की लड़की का रिक्रिएशन है। खानदानी शफाखाना में लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हैं और यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी।