पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े लूट

2019-07-05 1,805

हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर डेढ़ लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों ने आसानी से निकल भागने में बाधा पहुंचाने की कोशिश करने वाले लोगों में दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग भी की। हालांकि, भागने की जल्दबाजी में तीनों बाइक से गिरे पर बाइक सीधी कर दनदनाते, फायर करते भाग निकले।