दिल्ली में पानी की परेशानी का है या फिर पानी पर राजनीति

2019-07-04 19

दिल्ली में पानी की परेशानी का है या फिर पानी पर राजनीति बात एक ही है एक तरफ जहां दिल्ली की जनता पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रही है वही राजनेता पानी पर जमकर राजनीति कर रहे हैं महिपालपुर इलाके में नया नवेला बना यूजीआर राजनीति का शिकार हो रहा है स्थानीय लोगों और स्थानीय विधायक का आरोप है कि दिल्ली सरकार स्थानीय विधायक से दुश्मनी निकालने के कारण इस यूजीआर को चालू नहीं करवा रहे जिसके कारण इलाके के लाखों लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा

V/o 1 :- टीवी पर आपको दो तस्वीरें दिखाई दे रही है एक तरफ दिल्ली सरकार हाय है केजरीवाल हाय हाय की तस्वीरें हैं वहीं दूसरी तरफ धूल फांक थी यूजीआर की मशीन है एक तरह से देखा जाए तो लगभग कार्य के समाप्ति पर खड़ा यह यूजीआर तैयार है लेकिन स्थानीय लोगों और विधायकों का आरोप है की क्योंकि यहां के विधायक शुरू से ही आम आदमी पार्टी के बागी विधायक रहे हैं ऊपर से इन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया लिहाजा पार्टी से बगावत की नाराजगी के कारण केजरीवाल सरकार इस यूजीआर को शुरू नहीं करवा रहे शनिवार के दिन दिल्ली के बीजेपी के कई विधायक समेत स्थानीय विधायक यहां पहुंचे और मांग की है की दिल्ली सरकार अगर इस यूजीआर को जल्द से जल्द शुरू नहीं करा रही तो यह लोग एलजी के अलावा केंद्र सरकार से भी मदद मांगेंगे

Byte :- कर्नल देवेंद्र शेरावत स्थानीय विधायक

V/o :- बात करें इस यूजीआर की तो यह प्रोजेक्ट इतना बड़ा है कि इसकी कैपेसिटी लाखों लीटर पानी स्टोर करने की है इसके चालू मात्र होने से महिपालपुर वसंत कुंज वसंत कुंज एनक्लेव रजोकरी रंगपुरी के अलावा कई इलाकों में पानी की समस्या को लेकर काफी राहत होगी स्थानीय लोगों की नाराजगी भी दिल्ली सरकार को लेकर के हैं सभी को पता है कि स्थानीय विधायक और केजरीवाल सरकार में शुरू से ही नहीं बनती जिसका हर्जाना यहां के लाखों लोगों को भुगतना पड़ रहा है दिल्ली में माहौल राजनीति का है लिहाजा स्थानीय लोग खुलेआम यह धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल अगर इनके इलाके में आए तो उन्हें जूतों की माला पहनाकर उनका स्वागत करेंगे

All you need to do is PRESS THE BELL ICON next to the Subscribe button! Rashtratak is India's leading Youtube Channel. Rashtratak YouTube channel offers latest news videos on Politics, Business, Cricket, Bollywood, Lifestyle, Auto, Technology, Travel, Entertainment and a lot more. Stay tuned for latest updates and in-depth analysis of news from India and around the world!

For New coverage and programs please contact us on below mobile no.- 9953772767 ,9911662767

Follow us:Rashtratak
Facebook:Rashtratak
Twitter: https:Rashtratak

Free Traffic Exchange

Videos similaires