टार्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

2019-07-04 70

प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी स्वास्थ विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला ललितपुर जिले का है, जहां जिला अस्पताल में टार्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करने का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया गया है कि ललितपुर का जिला अस्पताल आय दिन अपनी कारगुजारियों के लिए चर्चा में रहता है. अब इमरजेंसी बार्ड में मरीजों का टार्च की रोशनी में इलाज किये जाने का एक वीडियों सामने आया है, जबकि अस्पताल में जनरेटर भी मौजूद है. इस सब के बाबजूद जनरेटर चलाने की बजाय मरीजों की जान से खिलबाड़ किया जा रहा है. इस मामले को लेकर सीएमएस और जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन वह कैमरे के सामने बोलने से कन्नी काटते नजर आए. (रिपोर्ट - अभय श्रीमाली)

Videos similaires