पेट्रोल डलाते समय बाइक में लगी आग
2019-07-04
464
लुधियाना.दुगरी धांधरा रोड पर एक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने आये शख्स की बाइक में अचानक आग गयी। आग लगते ही पंप पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। हिम्मत दिखाते हुए एक बुजुर्ग ने बाइक खींच कर बाहर निकाला। फिर लोगों ने फायर सिस्टम से आग पर काबू पा लिया।