किसानों को मिलने वाले एटीएम कार्ड नाले में बिखरे मिले

2019-07-03 714

बारां. जिले के छबड़ा कुंभराज मार्ग स्थित नाले में करीब 300 से ज्यादा एटीएम कार्ड पानी में बिखरे होने का मामला सामने आया है। सरकार द्वारा किसानों को डिजिटल तकनीक से जोड़ने के लिये बैंकों में उनके अकाउंट खोलने का अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत छबड़ा के बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा भी किसानों के लिए सेविंग खाते खोले गए थे। उनके एटीएम कार्ड खाताधारक किसानों तक पहुंचाए जाने थे।