VIDEO: बांग्लादेश को हराकर भारत पहुंचा सेमीफाइनल में

2019-07-03 170

आईसीसी क्रिेकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. इंग्लैंड से हार के बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया और वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है. लेकिन सेमीफाइनल में अब भी 2 जगह खाली हैं, जिनके लिए तीन टीमों के बीच जंग है. इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ में हैं.