टीम इंडिया की जीत के बाद जसप्रीत बुमराह और फील्डिंग कोच आर श्रीधर की प्रतिक्रिया

2019-07-03 2,650

खेल डेस्क।  बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने मीडिया से की बात। बुमराह से जब कंधे की चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ खेलने को लेकर सवाल किया तो, उन्होंने कहा 'यह मेरा पहला विश्व कप है। मुझे जितने भी मैच खेलने को मिलेंगे, मैं खेलना चाहूंगा। मैं ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहूंगा। '



 



वहीं टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बुमराह की चोट पर कहा कि,  'जब हमने मैदान का एक्शन रिप्ले देखा, तो लग रहा था चोट कंधे या घुटनों पर लगी है। बाद में फिजियो रूम से बाहर आकर बुमराह ने कहा, 'सब ठीक है..'। ये सुनकर हम सबको काफी तसल्ली हुई।'

Videos similaires