भोपाल/जबलपुर। दो दिन से जबलपुर में हो रही मूसलाधार से जन-जीवन प्रभावित हो गया है। यहां 24 घंटे में 180 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी ऐसी ही भारी बारिश की संभावता जताई है। प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है। छतरपुर आर बैतूल के सरकारी अस्पतालों में बारिश का पानी भर गया है।