Madhya Pradesh: biker swept away while crossing a flooded road in Khargone, later rescued
भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार की दोपहर जोरदार बारिश हुई। एक घंटे तक जोरदार बारिश के बाद कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ। कई जगहों पर सड़कें डूब गई थीं और आने-जाने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इस बीच, एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि थोड़ी सी लापरवाही कितने बड़े खतरे को दावत दे सकती है।