Cheer For India Drive Day 1: नई दिल्ली से चंडीगढ़

2019-07-03 2

दैनिक भास्कर गियर अप द्वारा आयोजित चीयर फॉर इंडिया ड्राइव के पहले दिन हमारे ऑटो एक्सपर्ट दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे। इस सफर में भारतीय सेना के जवानों के अलावा बहुत से लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। हर किसी ने NISSAN KICKS पर अपने हस्ताक्षर किए। NISSAN KICKS क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की ऑफ‌िशियल कार है। विश कार टूर के तहत, पहले दिन लगभग पांच सौ लोगों ने इसकार पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। देखें पूरा वीडियो।