गोंडा पुलिस अवैध वसूली में मशगूल

2019-07-02 1

गोंडा. जिस खाकी पर समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, उसी का शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा, गोंडा की पुलिस वसूली में लिप्त है। यहां नवाबगंज थाना इलाके के लकड़मंडी चौकी के सामने बैठे सादे लिबाज में दो सिपाही आने जाने वाहनों से अवैध वसूली करते कैमरे में कैद हुए हैं। वहीं, कोतवाली नगर के महाराजगंज पुलिस चौकी इलाके में रात्रि गश्त करने वाली यूपी 100 के कर्मी शराब के नशे में चूर होकर वसूली करते दिखे।

Videos similaires