रायपुर. प्रदेश सरकार शराबबंदी को लेकर बार-बार बात तो कर रही है, लेकिन वास्तविकता में ऐसा हो नहीं पा रहा है। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि राजधानी रायपुर में ही शासकीय स्कूल से महज 15 कदम की दूरी पर शराब की दुकान चल रही है। इसे लेकर छात्र-छात्राओं का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए छात्राएं सड़कों पर उतर आईं। उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया और शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं।