elephant killed youth in rampur
रामपुर। रामपुर के एक गांव में जंगली हाथियों का एक जोड़ा आ जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। दरअसल, देर रात हाथियों का एक जोड़ा रामपुर की बिलासपुर तहसील के एक गांव में देखा गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। विभाग द्वारा लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की टीम तैयार कर हाथियों की घेराबंदी की गई, लेकिन पूरे दिन तांडव मचाने के बाद हाथी कहीं गायब हो गए। अधिकारियों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि हाथी उत्तराखंड बॉर्डर पार कर के क्षेत्र से बाहर चले जाएंगे। हाथियों के गांव में घुसने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, हाथियों के सामने पढ़ने वाले दो ग्रामीणों के साथ खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वही, दूसरा घायल अवस्था में उपचार के लिए भेज दिया गया है।