जयपुर. शहर के शास्त्री नगर इलाके में सोमवार देर रात सात साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद बवाल मच गया है। देर रात घटना से गुस्साए सैंकड़ों लोगों ने कांवटिया सर्किल पर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाईश कर वापस भेज दिया। इस दौरान घरों में लौटते वक्त कुछ उपद्रवी युवकों ने कॉलोनी में सड़क पर खड़े कई वाहनों के शीशे फोड़ डाले। घरों में पत्थर फेंके। तोड़फोड़ के वक्त कॉलोनीवासी घरों से बाहर निकले। तब उनसे मारपीट भी की। इससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया।