आजम के बाद इस सपा सांसद के बिगड़े बोल, जया प्रदा को लेकर कह दी ऐसी बात

2019-07-02 5

sp leader st hassan makes derogatory remarks on jaya prada

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के नेता एक के बाद एक विवादित बयान दे रहे हैं। आजम खान के बाद अब पार्टी सांसद एसटी हसन का अमर्यादित बोल सामने आए हैं। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए एसटी हसन ने इशारों—इशारों में जयाप्रदा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'अफसोस है मुझे इस बात का कि आज के दौर में भी ऐसी तवायफों को 4 लाख से भी अधीक वोट मिल गए।' बता दें, 2019 लोकसभा चुनाव में रामपुर से फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा भाजपा से चुनाव मैदान में उम्मीदवार थीं और उन्हें चार लाख से अधिक वोट रामपुर की जनता ने दिए थे।

Videos similaires