Gear up: देखें महिंद्रा युवो 475 डीआई का रिव्यू

2019-07-02 4

खेती किसानी के बिना देश की कल्पना अधूरी है। अगर मिट्टी सोना उगलती है तो उसकी कई वजहें और उसमें एक बड़ी भूमिका निभाते हैं फॉर्म ‌इक्विपमेंट। दैनिक भास्कर गियर अप के तहत अब हमने एक नई पहल शुरू की है जिसमें हम ट्रैक्टर व कॉमर्शियल वाहनों का रिव्यू भी आपके लिए लेकर आएंगे।


युवो 475 डीआई को महिंद्रा ने कुछ साल पहले भारत में लॉन्च किया था और कंपनी की इस सीरीज को भारत में काफी सफलता मिली है। इसमें 4 सिलेंडर वाला इंजन लगा है जिसमें आप 30 तरह के अप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं। ये एक पावरफुल ट्रैक्टर है और किफायती अंदाज से लोगों का दिल जीत रहा है।देखें इस ट्रैक्टर का हिन्दी रिव्यू।