इंदौर. मुंबई के एयरपोर्ट पर एक रनवे के ब्लॉक हो जाने के कारण चार फ्लाइट को सोमवार रात इंदौर डायवर्ट करना पड़ा। रात में मुंबई के बजाय इंदौर पहुंचे यात्री परेशान होते रहे। फ्लाइट के बाहर आते ही कुछ यात्रियों ने हंगामा करते हुए एयरलाइंस पर सुविधाएं मुहैया नहीं करवाने का आरोप लगाया। इसी प्रकार कुछ ट्रेनों को भी रद्द किया गया है, जबकि कुछ देरी से चल रही हैं।