अपने अभी तक ट्रैक्टर को शायद सिर्फ चलते हुए ही देखा होगा लेकिन पहली बार ऐसा होगा की आप सभी प्लांट के अंदर की विडियो देखेंगे।हमारे ऑटो एक्सपर्ट आपको महिंद्रा के प्लांट में ले कर जा रहे हैं जहां आपट्रैक्टर्स को बनते हुए देखेंगे। आप सभी को जानकर शायद ये हैरानी हो एक ट्रैक्टर को बनाने में लगभग 1500 से अधिक विभिन्न पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। हैदराबाद से कुछ दूर जाहिराबादके इस प्लांट में 300 वेरियंट के इंजन बन कर आगे डिलीवर किए जाते हैं। महिंद्रा के इस प्लांट की सबसे खास बात ये है कि ये ग्राहक को एक दिन एक अंदर हीट्रैक्टर को बना कर डिलीवर करने की क्षमता रखती है । इस प्लांट और महिंद्रा ट्रैक्टर कि और दिलचस्प बातें जानने के लिए देखें ये पूरा विडियो।