दरगाह में दुआएं मांगने आईंं दो किशोरी लापता, मोबाइल स्विच ऑफ, परिवार बोला- मौलवी पर शक

2019-07-01 108

two girls lost who went to dargah for praying


जौनपुर। यूपी के जौनपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के अहियापुर मोहल्ला स्थित दरगाह पर जुमेरात को केराकत से जियारत करने आई दो किशोरियां अचानक गायब हो गईं। लापता हुए तीसरे दिन भी दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपहरण की आशंका जताई है। इस साजिश में दरगाह के मौलवी के संलिप्त होने का संदेह जताते हुए किशोरियों की इज्जत व जान बचाने की गुहार लगाई है।

Videos similaires