गन प्वाइंट पर दंपति से लूट

2019-07-01 3

नई दिल्ली. राजधानी के मॉडल टॉउन इलाके में रविवार तड़के बदमाशों ने एक कार सवार दंपति को लूट लिया। नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब दंपति अपने घर के बाहर पार्किंग में कार खड़ी कर रहे थे। कार खड़ी के लिए गेट खोलने के दौरान तीन बदमाश वहां आ धमके। उन्होंने दपंति से गन प्वाइंट पर नकदी व अन्य कीमती सामान लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश कर रही है।